- 04 November 2019
- प्रफुल्ल लोढ़ा
- Ratlam
- 162
रतलाम - म प्र के ऑंगन वाड़ी में बच्चों को अंडे खिलाने के विरोध |
म प्र के ऑंगन वाड़ी में बच्चों को अंडे
खिलाने के विरोध
*म.प्र.शासन* ने एक बार पुनः *आंगनवाड़ी में अंडे* दिए जाने की घोषणा की है जो अत्यंत निंदनीय है। भले वो ऐच्छिक हो।सवाल यह है कि क्या इसे ही पोस्टिक माने जाने लगा ,जबकि शाकाहार में कई गुना पोष्टिक तत्व की चीजें खिलाई जा सकती है, यह निर्णय अहिंसक समाज पर थोपे जाने वाला निर्णय है, उक्त बात इसका विरोध करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र गादिया ने करते हुए कहा कि सम्पूर्ण अहिंसक समाज इसका विरोध करे ,
पूर्व में भी म.प्र. शासन ने ऐसा प्रयास किया था पर जैन समाज व शाकाहारी समाज के प्रबल विरोध पर इस आदेश को निरस्त करवाया था।
वर्तमान शासन ने पहले दूध डेरी पर अंडे बेचने और अब स्कूलों में अंडे का फरमान जारी करने का व्यक्तत्व दिया। शासन के इस कदम की घोर भर्त्सना करते हुए इस आदेश को तुरंत वापस लेने को बाध्य करना अति आवश्यक है । सम्पूर्ण शाकाहारी समाज को एक होकर विरोध करना चाहिए ।
पुनः सरकार से अनुरोध करतें है कि, शाकाहारी समाज को विचलित करने वाले इस प्रकार के आदेश देना बंद करे।इसका विरोध महेन्द्र गादिया हेमन्त कोठारी अमृत जैन, प्रदीप डांगी, प्रदीप छिपानी ,संदीप जैन राजेश सियार,अभय चोपड़ा, विनोद कोठारी, अतुल कटारिया, महेश मूणत,jsg के कमलेश बुपक्या,दीपेन्द्र कोठारी प्रितेश गादिया दिपक डोशी,ललित कांठेड़, प्रफुल्ल लोढाविजेंद्र गादिया, , सुनील चपरोट ,जितेन्द्र चोपड़ा, सुधीर छाजेड़,लाला नाहर,पंकज श्रीमाल,नीलेश चोरडिया, अशोक बरमेचा, अंकित जैन, सौरभ छाजेड़,सौरभ बोथरासौरभ नाहर वैभव रांका, राजेश सुराणा,अमित कोठारी, राजेश बोरदिया, नीलेश कोठारी,सौरभ भण्डारी ,अजय खिमेसरा, राजेन्द्र खाबियाअशोक मांडोत, जयंतीलाल डांगी सुनील ललवानी ,अशोक लाला,जयंत जैन, प्रकाश नांदेचा,उपेन्द्र कोठारी,अशोक भाणावत, सुनील पारिख, नरेश लुणावत,आकाश कोठारी शेलेन्द्र मांडोत,दीपक कटारिया दीपक चोरडिया विपिन जैन हार्दिक मेहता ,नमन नवलखा, प्रकाश लोढा राहुल जैन अजय घोटा, राकेश मोगरा,मयंक कोठारी,राजेश खाबिया, पंकज राठौड़, ने किया।
- 04 November 2019
- प्रफुल्ल लोढ़ा
- Ratlam
- 162